आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी द्वारा प्रदेश नगर निकाए चुनाव समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण मीटिंग
ली। जिसमें प्रदेश में आगामी नगर निकाए चुनाव में पार्टी को मज़बूती से चुनाव लड़ने व समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का समन्वय बनाने हेतु चर्चा हुई।
इस अवसर पर समन्वय समिति की मीटिंग में वारिस राव(पूर्व विधायक), डॉ॰नीरज चौधरी(बिजनोर), मुंशीराम पाल(पूर्व सांसद), राजपाल सैनी(पूर्व सांसद),बाबू लाल(मथुरा), मनोज चौधरी गुर्जर(पूर्व विधायक) उपस्थित रहे।