गजब दारोगा
संतकबीरनगर:
*एसआई को ये नही पता कि राइफल में गोली कहा लगती है, नली के रास्ते से ही गोली डाल दिया। DIG निरीक्षण पर निकले थे इसी दौरान खलीलाबाद थाना में यह हाल देखने को मिला। यूपी पुलिस दरोगा ओं की बुद्धि को रिश्वत ने अंधा कर दिया है यही कारण है कि उन्हें सिपाही के कोई भी गुण बाकी नहीं रह गए हैं डीआईजी साहब अगर कुछ पैसे देकर दरोगा को हथियार लोड करने को कहते तो वह जरूर अपने दिमाग को सही जगह लगाने की कोशिश करता परंतु डीआईजी साहब फ्री में हथियार लोड कराना चाह रहे थे दरोगा से यह असंभव है