दिल्ली पूर्वी जिला एटीएस टीम कश्ती जा रही है चोरों पर शिकंजा
अचानक सर्दी के सीजन में चोरियां बढ़ जाती है चोरी की वारदात को रोकने के लिए
दिल्ली पुलिस पूर्वी जिला एटीएस ने जुझारू तेज तरार अधिकारी मनोज सोलंकी अरविंद कुमार हैदर सुनील ढाका अंकित आदि पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया
जिन्होंने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में काम करते हुए कंइ चोरी की वारदातों को को खोलते हुए चोरी के माल सहित बदमाशों को धर दबोचा पूर्वी दिल्ली एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाश खोफ जदा और जनता ने राहत की सांस ली है