अंबेडकरनगर न्यूज़ प्रेस कार्यालय का उद्घाटन पंकज कुमार

 अम्बेडकर नगर न्यूज 


प्रेस कार्यालय का हुआ उद्धाटन


संवाददाता पंकज कुमार


अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत देवरिया बाजार में आज प्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय का उद्देश्य भविष्य में होने वाली सभी पत्रकार वार्ताओं को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करना है जिससे पत्रकारों तथा विज्ञप्ति जारी करने वाले संस्थाओं को सुविधा मिल सके।


देवरिया बाजार क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय तथा सुनील कुमार मौर्य ने इस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का स्वागत संबोधन रखते हुए क्षेत्र में जुझारू तथा सक्रिय पत्रकार के तौर पर पहचान रखने वाले राहुल मौर्य ने बताया कि गत कई दिनों से क्षेत्र के पत्रकारों को कार्यालय के अभाव में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। राहुल मौर्य ने कहा कि अपना कार्यालय होने से पत्रकार भी संगठित होकर कार्य कर पाएंगे।प्रेस कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को पत्रकार संजय शर्मा,लालमणि गोंड आदि ने सम्बोधित किया। पत्रकार कृष्णचंद्र दूबे द्वारा संचालित कार्यक्रम में स्थानीय चैनल तथा विभिन्न पत्र -पत्रिका से जुड़े पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित थे।देवरिया बाजार के पूर्वी छोर स्थित कार्यालय में आगामी दिनों से सभी पत्रकारों की बैठक आयोजित करने की जानकारी पत्रकार ने दी।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर जे.पी.सिंह,थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज विजय प्रताप तिवारी,थानाध्यक्ष कटका अभय कुमार वर्मा,एस.आई.जितेंद्र सिंह रघुवंशी,मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष राहुल पंकज,सपा नेता सुरेंद्र वर्मा,नगर पंचायत जेई जावेद,बजरंग वर्मा,भुवाल प्रधान,मौर्या प्रिंटिग प्रेस,पत्रकार विकास तिवारी,पंकज कुमार, मनोज तिवारी  हिमांशू त्रिपाठी,अनिमेश उर्फ पीयूष श्रीवास्तव सिध्दार्थ श्रीवास्तव,विपिन दूबे रमेश मौर्या,पवन कुमार द्विवेदी,आशीष निषाद,राजेश सिंह,विनोद राजभर,विवेक कुमार मिश्र सहित क्षेत्रीय और पत्रकार लोग मौजूद रहे।


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image