शामली पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक उप निरीक्षको के बड़ी संख्या में तत्काल प्रभाव से तबादले

 

पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा निम्नलिखित निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों का जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किये जाने के संबंध म


आज दिनांक 21.03.2023 की रात्रि पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण/शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत जनपद में निम्नलिखित निरीक्षक/उप निरीक्षकों 1.निरीक्षक श्री हरीश राजपूत पुलिस लाईन से प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई 2.निरीक्षक श्रीमती संध्या वर्मा पुलिस लाईन से अपराध शाखा 3.उ0नि0 श्री सहेन्द्र पाल थाना थानाभवन से डायल-112, 4.उ0नि0 श्री सुमेर सिंह थाना कोतवाली शामली से जन शिकायत प्रकोष्ठ 5.उ0नि0 श्री इन्द्रपाल थाना कोतवाली शामली से थाना एएचटीयू 6.उ0नि0 श्री सुरेशवीर सिंह पुलिस लाईन से थाना कोतवाली शामली 7.उ0नि0 श्री भारतवीर सिंह डाक रनर गोपनीय कार्यालय मेरठ से थाना कोतवाली शामली 8.उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस लाईन से कोतवाली शामली 9.उ0नि0 श्री यशपाल सिंह यू0पी0-112 से थाना आदर्शमण्डी 10.उ0नि0 श्री जगत सिंह पुलिस लाईन से थाना आदर्शमण्डी 11.उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से थाना आदर्शमण्डी 12.उ0नि0 श्री बन्टी सिंह पुलिस लाईन से थाना बाबरी 13.उ0नि0 श्री कृ्ष्णपाल सिंह अभियोज कार्यालय से थाना कांधला 14.उ0नि0 श्री यशपाल सिंह पुलिस लाईन से थाना कैराना 15.उ0नि0 श्री उदयवीर सिंह यू0पी0-112 से थाना थानाभवन 16.उ0नि0 श्री हरिशंकर सिंह थाना कैराना से थाना थानाभवन 17.उ0नि0 श्री राजकुमार एडीजे कोर्ट कैराना से थाना थानाभवन 18.उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना थानाभवन से थाना झिंझाना 19.उ0नि0 श्री मुकेश कुमार अभियोजन कार्यालय से थाना गढीपुख्ता 20.उ0नि0 श्री  अशोक कुमार पुलिस लाईन से थाना झिंझाना 21.उ0नि0 श्री संजीव कुमार त्यागी डाक रनर गोपनीय कार्यालय मु0नगर से थाना गढीपुख्ता 22.उ0नि0 श्री विनोद कुमार पुलिस लाईन से थाना कांधला 23.उ0नि0 श्री पालाराम थाना कैराना से थाना झिंझाना 24.उ0नि0 श्री नरेश कुमार पुलिस लाईन से थाना कैराना 25.उ0नि0 श्री सुशील कुमार पुलिस लाईन से थाना कैराना 26.उ0नि0 श्री सुभाष चन्द पुलिस लाईन से थाना कैराना 27.उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह यू0पी0-112 से थाना कैराना 28.उ0नि0 श्री लोकेन्द्र सिंह थाना आदर्शमण्डी से थाना बाबरी 29.उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना आदर्शमण्डी से थाना कैराना 30.उ0नि0 श्री नरदेव सिंह पुलिस लाईन से चौकी कचहरी सुरक्षा थाना कैराना 31.उ0नि0 श्री सचिन पूनिया पुलिस लाईन से थाना बाबरी 32.उ0नि0 श्री ओमवीर सिंह पुलिस लाईन से थाना झिंझाना 33.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार त्यागी थाना थानाभवन से थाना कांधला 34.उ0नि0 श्री ओम सिंह थाना झिंझाना से थाना कांधला 35.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना गढीपुख्ता से थाना कांधला 36.उ0नि0 श्री राजबीर सिंह थाना आदर्शमण्डी से पुलिस लाईन अनुकम्पा के आधार पर 37.उ0नि0 श्री जयकिशोर थाना कैराना से पुलिस लाईन अनुकम्पा के आधार पर 38.उ0नि0 श्री वेदपाल सिंह कोतवाली शामली से पुलिस लाईन अनुकम्पा के आधार पर 39.उ0नि0 श्री फतेह सिंह पुलिस लाईन से सर्विलांस सैल में जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया गया है । 


*SOCIAL MEDIA CELL SHAMLI*

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
भू माफिया के खिलाफ धरने पर बैठे बूढ़ा हो चुका एक महान आंदोलनकारी पूछता है सरकारों से जांच तो सही पाई गई फिर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें