कांधला एक्सीडेंट में मृतको के परिजनों को दुख में ढांडस बंधाते R L D चिप चौधरी जयंत सिंह रिपोर्ट मेहरबान खान

 कांधला जनपद शामली



आंखों देखे अपराध से वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान खान के रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक दल के supremo राज्यसभा सांसद श्री जयंत चौधरी ने मृतक परिवारों के दुख में शामिल होकर परिवार जनों को सांत्वना दी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली के कस्बा कांधला के एक्सीडेंट मैं मृतकों के परिवारजनों के निवास स्थान पर जाकर मृतक परिवारों को सांत्वना देते हुए जयंत चौधरी ने दुख व्यक्त किया ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व पांच युवक कैराना से कांधला वापस आते हुए भयंकर एक्सीडेंट के चलते तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी तीनों के परिवार आज तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं इसके अलावा जयंत चौधरी गांव सुनना में vah gaon barsi main Hui मौत के गम में परिवारजनों से मिले और दुख व्यक्त किया श्री जयंत चौधरी के साथ भारी तादाद में उनके समर्थक भी शोकाकुल परिवार के दुख में शामिल हुए