शामली तपोभूमि गांव खेड़ी वैरागी मैं जागरण व हवन के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाएं
गुरु गोरखनाथ भक्त संजय नाथ, चौधरी मोनू मलिक, चौधरी जुगगिंदर सिंह, निवर्तमान संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा ,अरविंद कौशिक आदि ने संयुक्त रूप से कहा गांव खेड़ी विरागी जिला शामली में स्थित तपोभूमि समाधि स्थल में औघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादर नाथ जी महाराज (दसवीं द्वारी )की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी जिसमें सर्वप्रथम दिन रविवार की रात्रि 23 अप्रैल को समय 8:00 जागरण का शुभारंभ किया जाएगा उसके उपरांत अगले दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे यज्ञ हवन किया जाएगा उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उक्त भंडारे में सिद्ध पीर श्री महंत पीर योगी शेर नाथ बापू और अन्य सिद्ध पीर भी सम्मिलित होंगे इसलिए सभी भक्तों से अनुरोध है की भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर और साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाएं इस अवसर पर योगी रोहतास नाथ, श्याम नाथ, विजय नाथ, संजय नाथ ,अरविंद कौशिक ,चौधरी जुगगिंदर सिंह ,धीरज मित्तल, संदीप योगी ,विजय पाल सिंह, शशिकांत सरोहा, मास्टर वीरसेन ,पंडित राधेश्याम शर्मा ,पंडित शिवदत्त शर्मा ,सुमित कौशिक, सत्येंद्र डॉन ,चौधरी धर्मेंद्र सिंह अनुराग गोयल आदि उपस्थित रहे