शामली विश्व हिंदू महासंघ की बैठक डॉ सत्य पाल बांग्ला की अध्यक्षता में संपन्न

 शामली विश्व हिंदू महासंघ भारत की एक बैठक माजरा रोड पर स्थित इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान पर  डॉ सत्यपाल सिंह बागला की अध्यक्षता में


वसुधीर शास्त्री के संचालन में आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त शशीकांत सरोहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू महासंघ भारत का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया बैठक को संबोधित करते हुए शशीकांत सरोहा ने कहा, की राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री सुरेंद्र अवधूत जी महाराज विश्व हिंदू महासंघ भारत के दिशा निर्देश पर एवं श्री प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत की अनुशंसा पर मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  पद पर नियुक्ति की है मैं उनके आदर्शों पर चलते हुए आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यान में रखकर  उसका समाधान किया जाएगा और  प्रत्येक हिंदू को विश्व हिंदू महासंघ से जोड़ा जाएगा और जातिवाद से ऊपर उठकर हिंदुत्व जगाने का प्रयास क्या जाएगा उन्होंने कहा  माननीय योगी श्री आदित्यनाथ जी के शासन में आम व्यक्ति सुरक्षित है बैठक में मुख्य रूप से गौरव शास्त्री, शेखर कुमार, रविंदर,  धीरज कुमार, सोनू धीमान वरिष्ठ, नीरज बागला, अशोक बागला, विजेंदर सिंह ,संतोष शास्त्री , बंटी वाल्मीकि, पिंटू शर्मा, पंकज जैन, सोनू तालान ,प्रदीप कुमार ,संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे