हजारों करोड़ रुपिया भरा था ट्रक में बीच सड़क होग्या खराब मची गईअफरा-तफरी

 रिजर्व बैंक चेन्नई से 1070 करोड़ कैश लेकर चले दो ट्रकों में से एक बीच रास्ते में खराब


हो गया. ट्रक विजहुपुराम जा रहे थे लेकिन उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिद्धा हॉस्पिटल में रुकना पड़ा. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसने अस्पताल पहुंचकर परिसर को सील कर दिया. मैकेनिक समस्या को सुलझा नहीं पाए तो दोनों ट्रकों को वापस चेन्नई भेज दिया गया. दोनों ट्रकों में 535-535 करोड़ कैश था और 17 पुलिसकर्मी इन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे. 


#ReserveBank #Chennai #Vizhupuram #Tambaram #Cash #RBI #CurrencyNotes #Trending #LatestNews #ABPNews