एड़ीलेड (आस्ट्रेलिया) में सात समुंदर पार विश्व के सिरमौर, भारत भूमि के अजेय महायोद्धा, महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस मनाया। क़ौम के महापुरुष का बलिदान दिवस मनाना वो भी विदेश की धरती पर इस से बड़ कर कोई गौरवान्वित करने वाला पल हो ही नहीं सकता। कई सालों पहले जो मुहिम शुरू की थी आज वो रंग ला रही है, विश्व पटल पर क़ौम के महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने के प्रयास होने लगे हैं। अब विदेश में रहने वाले भाई भी खुल कर क़ौम के लिए गौरवान्वित पलों को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाने लगे हैं।
क़ौम के सभी भाईयों से पुनः निवेदन है अपने महापुरुषों की जयंती पुण्यतिथि मनाने का प्रयास करो और इस को उत्सव के रूप में मनाओं जिससे युवाओं व छत्तीस बिरादरियों को आपके महापुरुषों के संघर्ष के बारे में जानकारी हो सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी युवाओं पर है। क़ौम का इतिहास ज़िंदा है तो आपका वर्तमान और भविष्य सुरक्षित हैं।
इस दौरान बलिदान दिवस पर विनोद मय्यड़, पूनम चौधरी, मीनू सिहाग, प्रवीण अत्रि, पीसी चहल, अंकित घनघस, राहुल, अजय, पीटर पाजी, गौरव, चित्रांश, गुरमित, सहित सभी भाईयों ने महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया।
*अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद।*