भारत मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर
कॉलेज में पढ़ाई लिखाई को लेकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कॉलेज के मैनेजमेंट और अच्छी शिक्षा लग्न के साथ दिए जाएं तो मंजिल कदम जरूर cumti है
जनपद शामली कस्बा कांधला के रहने वाली Misbah Khan putri meherban Khan ने डॉक्टर की।डिग्री। हासिल करने के लिए भारत मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया। और पढ़ाई शुरू कर दी जिसका नतीजा यह हुआ की चारों साल भारत मेडिकल कॉलेज टॉप करने के बाद अब पूरी यूनिवर्सिटी में सेकंड डिवीजन पाकर यह साबित कर दिया की अच्छे स्कूल का मैनेजमेंट में बच्चों की लगन अगर सही हो तो कामयाबी उसके कदम चूमती है किसी प्रकरण को लेकर जहां डॉक्टर मिस्बाह खान के परिवार जनों में खुशी का माहौल है वही मिस्बाह खान इस कामयाबी के पीछे अपने मां-बाप के साथ अपने भारत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रवीश आलम को बताते हैं आंखों देखे अपराध के तहसील प्रभारी की खास रिपोर्ट