उपजा के पदाधिकारी ने पत्रकार के पूजनीय पिता की रस्म पकड़ी पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की
शामली उपजा के पत्रकारो ने पत्रकार अजय बावरा के पूज्नीय पिताजी की रस्म पकड़ी पर सम्मिलित होकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दें इस अवसर पर अरविंद कौशिक डॉ राजेंद्र गोयल मनोज पवार प्रवीण निरवाल शौकीन सिद्दीकी सुमित कौशिक अजीत श्रीवास्तव सूरज कौशिक मनोज कुमार कॉल खंडे नवीन जैन भानु प्रताप उपाध्याय आदि ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की*