शामली सपा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष आदि ने मजदूरों के बीच मनाया मजदूर दिवस संवाददाता फैसल मलिक

 सपा के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने संयुक्त रूप से मजदूरों के बीच जाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस


 

जलालाबाद के क्षेत्रीय ग्राम सोहंजनी उमरपुर में जनपद शामली के मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष इकराम राव की अध्यक्षता में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, जहां सपाईयों द्वारा खेत में काम कर रहे श्रमिकों को संविधान रचियता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर व मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।और श्रमिक हितों ओर उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद शामली के जिला सचिव राशिद मलिक ने जानकारी देते हुए बताया  कि 1 मई को मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई थी। उससे पहले अमेरिका और यूरोप के कारखानों में मजदूरों से 15-16 घंटे की कड़ी मेहनत करवाई जाती थी लेकिन उस काम के बदले उन्हें बहुत कम मजदूरी दी जाती थी। मजदूरों के पास ना तो कोई अधिकार थे और ना ही उन्हें छुट्टी मिलती थी। ऐसा समझ लीजिए कि उनकी स्थिति बेहद दयनीय थी। भारत में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1923 को चेन्नई में हुई थी इस दिन मद्रास हाई कोर्ट के सामने मजदूरों की सभा आयोजित की गई और श्रमिकों के अधिकारों को लेकर आवाज उठाई गई तभी से ही मजदूर संरक्षित हुए।  जिला अध्यक्ष इकराम राव ने बताया मजदूर दिवस का महत्व उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस सिर्फ एक छुट्टी का दिन नहीं है बल्कि यह मजदूरों के योगदान को सम्मान देने का दिन है। आज भी दुनिया भर में मजदूरों को उनके हक की मजदूरी से वर्क एनवायरमेंट और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस दिन को मनाकर हम उनके संघर्ष को याद करते हैं और उनके अधिकारों के लिए आम जनता और मजदूरों में जागरूकता फैलाते हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार, बिल्ला, शादाब, बिल्लो राव, इकराम राव, राशिद मलिक, इमरान,ओमवती, रेशमा, मधु, रेनू आदि उपस्थित रहे।

Comments
Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
वरिष्ठ पत्रकार किसान नेता उपेंद्र चौधरी को नरेश टिकैत सहित सैकड़ो खाप चौधरीयो ने दी भाव भीनी श्रद्धांजलि
Image
आर्य समाज शामली द्वारा भाजपा नेता विवेक प्रेमी का स्वागत
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान