भ्रष्टाचार्यों के विरुद्ध आजादी जैसे आंदोलन की जरूरत मास्टर विजय सिंह

 भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आजादी जैसे आंदोलन की जरूरत है. मास्टर विजय सिंह



मुजफ्फरनगर:-79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 साल से भ्रष्टाचार व  भूमाफियाओं के विरुद्ध  शिव चौक पर  दुनिया के सबसे लंबे धरने बैठे मास्टर विजय सिंह व साथियों  व बच्चों  ने 30 वी बार झंडा फहराया तथा आजादी के आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया तथा उनके  बलिदान पर चर्चा की , साथ ही मास्टर विजय सिंह ने मुजफ्फरनगर, चाइल्ड स्कूल में बच्चों को नशे के विरुद्ध सचेत करते हुवे ,बच्चे  सभी प्रकार के नशे से दूर रहकर भारत का सुंदर भविष्य निर्माण कर सकने में समर्थ हो पाएंगे, उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी खुलकर अपने विचार रखें ।


धरना स्थल पर कुछ लोगों की मीटिंग हुई  मास्टर विजय सिंह ने कहा जहां भारत में विकास हुआ वही भ्रष्टाचार  बहुत बढ़ गया है, ज्यादातर  नेता, अधिकारी , इंजीनियर , ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्यों में 25 से 40% कमीशन  ले रहे है फलस्वरूप सड़क , पुल , भवन  आदि गिर रहे हैं सरकारी निर्माण की गुणवत्ता व समय सीमा  कोई नहीं है देश में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आजादी जैसे एक ओर आंदोलन की जरूरत है, चारों ओर हर क्षेत्र में माफिया गिरी हावी है टैक्स बहुत लग रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है आमजन महंगाई से परेशान है. 

स्तंभकार रोहित कौशिक ने कहा इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह सोचना होगा कि पिछले 70-75 वर्षों में हमने जो विकास किया है क्या वह वास्तविक विकास है। कहीं हम आत्मिक विकास के मामले में पिछड़ तो नहीं गए हैं। इस दौर में भी यदि दलितों और महिलाओं के साथ शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं तो हमें सच्चे अर्थों में यह सोचना होगा की क्या हम स्वतंत्रता का वास्तविक उद्देश्य प्राप्त कर पाए हैं ?

कार्यक्रम में रोहित कौशिक ,मनोज कुमार, संदीप कुमार ,हनी कुमार ,पंकज रामकुमार, सुमित कुमार ,हरीश कुमार, रवि सिंह, श्यामलाल.

Comments
Popular posts
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान