संजय सिंह होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश 2022


दिल्ली. उत्तर प्रदेश की सियासत में कदम रखने का ऐलान करने वाली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा दांव खेला है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की पुख्ता तैयारियां पार्टी ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान पार्टी में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्‍य संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) के नाम का ऐलान किया. प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्‍तव और जिलाध्‍यक्ष भूपेंद्र जादौन के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने भी संजय सिंह को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग की है. आप यूपी में बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.