करनाल हाईवे बड़ा हादसा ट्रैक्टर के दो टुकड़े एके शर्मा बिडोली

 करनाल हाईवे पर दो टुकड़ों में बटा ट्रैक्टर , हाईवे पर चढ़ते हुए ट्रक से हुआ हादसा

 शुक्र है भगवान का कोई घायल नहीं



    गांव बीबीपुर जलालाबाद से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे थे झिंझाना की ओर


        झिंझाना 27 मार्च :  थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद निवासी एक युवक अपने एक साथी के साथ गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कोल्हू पर गन्ना डालने आ रहा था । वह जब करनाल हाईवे पर चढ़ा तो झिंझाना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी फलस्वरूप ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए । मगर भगवान का शुक्र है कि दोनों बाल-बाल बच गए । बाद में दोनों पक्षों का फैसला हो गया ।         

           बीबीपुर निवासी अजय कुमार पुत्र जनेक  आज रविवार को करीब 11:30 बजे गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने दोअन्य साथी रामकुमार व बोबी के साथ कोल्हू में गन्ना डालने के लिए चला था । करीब 2 किलोमीटर बाद ही करनाल हाईवे पर चढ़कर कट से निकलकर झिंझाना की ओर मुड़ना चाहता था कि तभी शामली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी चपेट में ले कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया । इस हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए । ट्रक को लेकर बुलंदशहर निवासी इमरान करनाल की ओर जा रहा था । 

      मौके पर पहुंची अहमदगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि भगवान की कृपा से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है । ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए गांव के प्रधान पति दिनेश आदि ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया ।

Ak sharma bidoli

Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है