करनाल हाईवे पर दो टुकड़ों में बटा ट्रैक्टर , हाईवे पर चढ़ते हुए ट्रक से हुआ हादसा
शुक्र है भगवान का कोई घायल नहींगांव बीबीपुर जलालाबाद से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे थे झिंझाना की ओर
झिंझाना 27 मार्च : थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद निवासी एक युवक अपने एक साथी के साथ गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कोल्हू पर गन्ना डालने आ रहा था । वह जब करनाल हाईवे पर चढ़ा तो झिंझाना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी फलस्वरूप ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए । मगर भगवान का शुक्र है कि दोनों बाल-बाल बच गए । बाद में दोनों पक्षों का फैसला हो गया ।
बीबीपुर निवासी अजय कुमार पुत्र जनेक आज रविवार को करीब 11:30 बजे गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने दोअन्य साथी रामकुमार व बोबी के साथ कोल्हू में गन्ना डालने के लिए चला था । करीब 2 किलोमीटर बाद ही करनाल हाईवे पर चढ़कर कट से निकलकर झिंझाना की ओर मुड़ना चाहता था कि तभी शामली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी चपेट में ले कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया । इस हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए । ट्रक को लेकर बुलंदशहर निवासी इमरान करनाल की ओर जा रहा था ।
मौके पर पहुंची अहमदगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि भगवान की कृपा से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है । ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए गांव के प्रधान पति दिनेश आदि ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया ।
Ak sharma bidoli