बागपत पैसे के सामने शौर्य की अनमोल जान कि नहीं समझी कीमत विश्व बंधु शास्त्री

 बागपत में घर से लापता बच्चे का खेत में दबा मिला शव

बागपत, 20 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र से करीब पांच दिन पहले गायब हुआ सात साल के बच्चे शौर्य का शव एक खेत से बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने आज शाम उन जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत 15 दिसंबर गुरुवार की शाम को खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से सोहनवीर का इकलौता बेटा शौर्य ट्यूशन से घर लौटते हुए गांव में ही बँक्वेट हाल के पास से लापता हो गया था। बच्चे की तलाश में शनिवार को एडीजी राजीव सभरवाल व आइजी प्रवीण कुमार ने भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर शौर्य के परिजनों से बात की थी। उन्होंने परिजनों को बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया था। 

पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को शौर्य का शव गांव के ही जंगल में अशोक के खेत में एक गड्ढे में दबा हुआ मिला। बच्चे का शव मिलने से गांव व परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बच्चे की हत्या मृतक के चाचा ने ही रूपयों के लेनदेन को लेकर की थी।उन्होंने बताया कि मृतक शौर्य के चाचा विनीत समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गयाहै। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

विश्व बंधु शास्त्री

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image