पुलिस की सराहनीय पहल, भीषण गर्मी में लोगों को पिलाया शरबत व ठंडा पानी
यूपी के अलीगढ़ में भीषण गर्मी से लोग इस वक्त काफी परेशान हैं। ऐसे में पुलिस उनके लिए मदद करती हुई दिखाई दे रही है। लोगों को ठंडा शरबत पिला रही है जिससे वह भीषण गर्मी से कुछ हद तक बच सकें।
अलीगढ़ जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो गया है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन जो लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं वह लोग गर्मी की चपेट में ना आ जाए,ऐसे में उनकी मदद के लिए अब पुलिस सामने आ गई है।
अलीगढ़ गोधा कोतवाली पुलिस की प्रभारी सरिता तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ सड़क से गुजर रहे लोगों व बसों को रुकवाकर उसमें बैठी सवारियो को भीषण गर्मी से बचाने के लिए उनको ठंडा शरबत पिलाया। इसी के साथ-साथ लोगों को ठंडा पानी भी पिलाया गया। जिससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत ली।
_जनता ने पुलिस का किया धन्यवाद_
भीषण गर्मी से जनता को बचाने के लिए गोधा कोतवाली पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर जनता उनका धन्यवाद करते हुए दिखाई दी। जनता ने कहा कि भीषण गर्मी में पुलिस हमारे लिए कड़ाके की धूप में सड़क पर निकल कर आई। हमारे लिए ठंडा पानी और ठंडे शरबत का इंतजाम किया और हम लोगों को पिलवाया। इसलिए हम लोग पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने लोगों से लगातार जागरूक रहने की अपील की, कहा कि अगर जरूरत पड़े तो ही अपने घरों से बाहर निकले वरना अपने घरों से बाहर न निकले। अगर अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो गमछा ओढ़ कर निकले। जिससे आप लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। अगर लू की चपेट में आ गए हैं तो अपना इलाज तत्काल अस्पताल में पहुंचकर कराये। इस मौके पर थाना प्रभारी सरिता तिवारी अरुण कुमार अशोक कुमार अभिषेक गौतम कांस्टेबल बालेंद्र अनुज कुमार हरदीप चौहान रोहित कुमार शुभम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।