अवैध मिट्टी खनन करना है तो आ जाइए जिला
शामली में सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन एवं मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
शामली : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में खनन माफिया बुरी तरह बेलगाम हो चुके है। जहां खनन माफिया द्वारा कई बीघा भूमि में बिना परमिशन के एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए भारी भरकम आधुनिक मशीनों से दिन रात अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर उस मिट्टी को आसपास बन रहीकॉलोनी में अपनी मर्जी के रेट से बेची जाती है। वहीं अवैध मिट्टी खनन माफिया द्वारा यह कारनामा पिछले कई महीनो से लगातार किया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जिससे राजस्व विभाग को बड़ी हानि हो रही है। वही मिट्टी खनन माफिया द्वारा बगैर परमिशन इतना बड़ा मिट्टी खनन किए जाने से प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं
आपको बता दें बलवा झाल कुडाना भैंसवाल व भिकी जिला शामली में होता है खनन।खनन माफिया अमित बलवा सुफियान मालीपुर नीरज मादलपुर एहसान निवासी बलवा द्वारा दिन रात भारी भरकम आधुनिक मशीनों से धरती का सीना लगातार चीरा जा रहा है। जहां खनन माफिया द्वारा कई बीघा भूमि में बिना परमिशन के नियम कानून को ताक पर रखकर करीब 10से 12 फुट मिट्टी उठाई जा रही है। खनन माफिया केभीतर जिला प्रशासन व एनजीटी का कोई भी खौफ नहीं है। जिसके चलते वह बिना परमिशन के इतने बड़े स्तर पर अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार कर रहा है। वही सूर्यास्त के बाद अवैध मिट्टी खनन किए जाने से हादसों को भी खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राला भी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सड़क पर दौड़ने लगते हैं। वही मिट्टी खनन माफिया के हौसले के आगे जिला प्रशासन पूरी तरह से लाचार व बेबस नजर आ रहा है। जिसके चलते राजस्व विभाग को लाखों रुपए चूना लगाया जा रहा है। जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के अधिकारी हैं। क्योंकि मिट्टी खनन माफिया एहसान का यह काला कारोबार पिछले कई महीनो से चल रहा है यह खेल चल रहा है और आज तक उसे पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते मिट्टी खनन माफिया बेलगाम हो चुका है और अब सूर्यास्त के बाद भी अवैध मिट्टी खनन कर एनजीटी के आदेशों को भी खुली चुनौती दे रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन उक्त मिट्टी खनन माफिया पर कब तक लगाम कस पाता है। फिलहाल तो स्थिति अंधेर नगरी चौपट राजा वाली बनी हुई है। जब एसडीएम साहब को फोन किया जाता है एसडीएम साहब का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर मिलता है खनन माफिया जेसीबी पोकलेन मशीन ट्रैक्टर ट्राली व डंपर लगाकर रात में अपना कार्य शुरू कर देते हैं खनन माफिया नीरज माधल पुर सुफियान मालीपुर अमित गौतम बलवा मोनू एहसान बलवा शहजाद विपिन भूरा मनोज देशवाल इमरान बुधपुरा अरविंद बनत संदीप गौरव झाल जॉनी खेड़ी नीरज ये खनन माफिया रात्रि में अपना कार्य शुरू कर देते हैं